मनोरंजन

Rakhi Sawant की Bigg Boss में चैलेंजर बनकर हुई एंट्री, अब लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

राखी सांवत एक फुल ऑन एंटरटेनिंग क्वीन है । राखी को हर बार बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का तड़क लगाने के लिए बुलाया जाता है । जब भी बिग बॉस में टीआरपी गिरती है । जब भी बिग बॉस में एंटरटेनमेंट की कमी नजर आती है । शो में राखी सावंत की एंट्री कराई जाती है ।

इस बार भी बिग बॉस 16 में फैंस राखी सावंत का इतंजार कर रहे है । कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत ने भी बिग बॉस के घर में जाने की इच्छा जाहिर की थी। वह चाहती थीं कि बिग बॉस उन्हें और उनके बॉयफ्रेड आदिल खान दुर्रानी को बिग बॉस में बुलाएं। राखी ने तो यहां तक कहा था कि दोनों सलमान खान के रियलिटी शो में शादी भी करेंगे।

 अब आखिरकार राखी को बिग बॉस में बुला लिया गया है। वह घर में बतौर चैलेंजर एंटर हो गई हैं लेकिन इस सबमें एक झोल है। दरअसल राखी सावंत की बिग बॉस में एंट्री हुई है लेकिन वो सीजन 16 नहीं बल्कि 4 में एंटर हुई है। मराठी बिग बॉस सीजन 4 में राखी सावंत को बतौर चैलेंजर एंटर करवाया गया है।

फिलहाल राखी बिग बॉस 16 हिंदी में नहीं बल्कि बिग बॉस 4 मराठी में नजर आएंगी । बिग बॉस 16 के लिए राखी को थोड़ा इंतजार करना होगा । क्योंकि बिना राखी के ही ये शो बेहद कमाल कर रहा है ।

Related Articles

Back to top button