18 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी Rajinikanth की ‘जेलर’ और Kamal Hassan की ‘इंडियन 2’

Share

2023 तमिल फिल्म उद्योग के लिए बहुत व्यस्त वर्ष लग रहा है। क्योंकि बड़े सितारों की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जैसा कि प्रशंसक Kamal Hassan और Rajinikanth अभिनीत दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों ‘इंडियन 2’ और ‘जेलर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिल्में रिलीज होने के दौरान बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी।

10 नवंबर को रिलीज होंगी दोनो फिल्में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जेलर’ और ‘इंडियन 2’ दोनों ही इसी साल 10 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होने वाली हैं। खबरों की मानें तो 18 साल बाद स्टार्स की फिल्में आपस में भिड़ेंगी। आखिरी बार स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2005 में ‘चंद्रमुखी’ और ‘मुंबई एक्सप्रेस’ से टकराई थी। इसमें कोई संदेह नहीं था कि ‘चंद्रमुखी’ एक ब्लॉकबस्टर हिट थी, तो वहीं पहली और आखिरी तमिल फिल्म थी जो 500 से अधिक दिनों तक सिनेमाघरों में चली।

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित ‘जेलर’ रजनीकांत, राम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, थमन्नाह भाटिया, योगी बाबू अभिनीत एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित है और शूटिंग वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में हो रही है।

बता दें कि शंकर द्वारा निर्देशित ‘इंडियन 2’ 1996 में रिलीज हुई तमिल क्लासिक फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है। नई फिल्म में कमल हासन, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा हैं और फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने दिया है।

ये भी पढ़ें:फिल्म ‘Gadar 2’ की वीडियो वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

अन्य खबरें