Rajasthan

Rajasthan Tonk News: मृतक नाबालिक के परिजनों से सचिन पायलट ने की मुलाकात, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan Tonk News

राजस्थान(Rajasthan Tonk News) में बीते शनीवार को टोंक ज़िले के मेंदवास थाना क्षेत्र में 13 साल के 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की हाथ-पैर बंधा कुएं में लटकी लाश मिली। इस लाश के मिलने के बाद से ही मौके पर सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना ग्रामिणों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

पूर्व डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

अब इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मृतक के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान इस घटना पर अपना दुख परिजनों के सामने जाहिर किया इसी के साथ उन्होनें पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द 4 दिन पहले 13 साल के नाबालिग छात्र अमरीश मीणा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

हत्थयारों को किया जाए गिरफ्तार

आपको बता दें कि इस हत्या मामले में ग्रामीणो द्वारा पहले मृतक नाबालिक के शव का पोस्टमॉर्टम करने से इंकार कर दिया था। इस मामले को लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा यही मांग की जा रही थी कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसी के साथ आपको बता दें कि ग्रामीण हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए  देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

उनकी मांग थी कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे,शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे. बाद में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने ग्रामीणों से समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे सचिन पालयट ने जनता को आश्वासित करते हुए कहा कि मैंने इस मामले में खुद टोंक एसपी से बात की है और जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा, एसपी ने बताया है कि साइबर टीम के साथ ही 25 लोगों की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने दी थी जानकारी

बता दें कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया था कि, जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी, लेकिन घटना के 6 दिन बाद भी अब तक भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब तक इस घटना का निरिक्षण खुद पुलिस अधीक्षक से लेकर आईजी अजमेर रेंज तक कर चुके हैं। लेकिन इस मामले में सचिन पायलट ने अब मृतकों के घर पहुंच कर उन्हें यह आश्वासन दिया है, कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफतार किया जाएगा।

यह भी पढ़े:गौतम नवलखा को जमानत देते हुए कोर्ट की टिप्पणी, प्रथम दृष्टया सबूत नहीं

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button