ब्यावर के केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, मालिक समेत तीन की मौत, 50 लोग अस्पताल में भर्ती

Rajasthan News :

ब्यावर के केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, मालिक समेत तीन की मौत, 50 लोग अस्पताल में भर्ती

Share

Rajasthan News : राजस्थान के ब्यावर में एक केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 50 लोग बीमार पड़ गए। इस फैक्ट्री के मालिक और स्टाफ के दो सदस्यों की मौत हो गई।

राजस्थान के ब्यावर में रसायन फैक्ट्री में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने से फैक्टरी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

50 लोग बीमार हो गए

वहीं जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ जिसके कारण 50 लोग बीमार हो गए। यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी।

अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा

जिला कलेक्टर ने बताया कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की घटना देर रात बाड़िया इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में हुई जिसके कारण आसपास के कई लोग इससे प्रभावित हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा।

मंगलवार को मौत हो गई

बता दें कि फैक्ट्री के मालिक सुनील सिंघल की सोमवार रात में मौत हो गई जबकि दयाराम और नरेंद्र सोलंकी की मंगलवार को मौत हो गई। इस इलाके के प्रभावित लोगों ने उल्टी सीने में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गठित करने के आदेश दिए

पुलिस ने जानकारी दी है कि दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर है और उनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है। यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी। जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रहे कारखानों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की समिति गठित करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : संभल का सीओ सांप्रदायिकता फैला रहा है, तुरंत हटाया जाए : मौलाना तौकीर रजा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप