Rajasthan

Rajasthan: हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 18 घायल

Rajasthan: हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर गुरूवार यानी (07 सितंबर) को भीषण हादसा हुआ। यह दुर्घटना बोलेरो और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण हुई। इस दुर्घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और एक पुरूष शामिल हैं। वहीं हादसे में 18 लोग घाटल हो गए, जिनमें 7 लोगों की हालत गंभीर है। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

विस्तार से पढ़ें-

यह हादसा सरदारशहर स्थित साडासर और सावर के बीच हुआ। बोलेरा गाड़ी में राजासर पंवरान रायका की ढाणी के रहने वाले देवासी परिवार के 23 लोग सवार थे। सभी अपने गांव से हनुमानगढ़ जिले के पल्लू के बिरमसर गांव में केसरो जी महाराज के धोक लगाकर लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे सरदारशहर की तरफ से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर अपनी गाड़ियों से सरदारशहर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

इन लोगों की हुई मौत-

भानीपुर थानाधिकारी  गौरव खीड़िया ने बताया कि इस दुर्घटना में कमला देवी पत्नी भगवता राम, अन्नाराम पुत्र रत्नाराम रायका, संतोष पत्नी तुगनाराम प्रजापत, मोनिका पुत्री ओमप्रकाश रायका, सरोज पत्नी देवीलाल रायका की मौके पर ही मौत हो गई।

ये हुए घायल-

घायलों में पूजा, आदुना, सरिता, अरूषी, राधा, दत्ताराम और देवकी को बीकानेर रेफर किया गया है। इनके अलावा कानाराम, मोतीराम, राहूल पुत्र गौरीशंकर, संदीप पुत्र प्रेमचंद, बिमला पत्नी गौरीशंकर, पुरखराम पुत्र गोपाराम, कंचन उमा, मोनू, ललित और अनिता का इलाज सरदारशहर में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्व मंत्री ने CM गहलोत को बताया लोक देवता, कहा- उन्हीं से चल रही आजीविका

Related Articles

Back to top button