Rajasthan Corona: घटते कोविड संक्रमण से पाबंदियों में छूट, पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें नई गाइडलाइंस

Rajasthan Unlocked

CM Ashok Gehlot

Share

Corona Case: देश में कोविड संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना प्रतिबंधों में ढ़ील दी जा रही है। कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अधिकांश पाबंदियों को हटा लिया है। इस बीच राजस्थान में आज से नए दिशा-निर्देश लागू हो गए है। जिसमें 1 से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल खोलने की मंजूरी दी गई है। स्कूल में ऑफलाइन क्लास के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है।

इसके अलावा शादियों में ढाई सौ मेहमानों की पाबंदी भी आज से हट दी गई है, पूरी क्षमता के साथ मेहमान बुलाए जा सकेंगे। दरअसल, राजस्थान करीब 2 साल बाद पूरी तरह से अनलॉक (Rajasthan Unlocked) हो गया है। इसके साथ ही नई गाइडलाइंस के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या 72 घंटे की आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आपको बता दें कि घरेलू हवाई यात्रा या ट्रेन से यात्रा करके राजस्थान (Rajasthan Corona) आने वाले सभी यात्रियों के लिए यह अनिवार्य होगा। इस बीच यदि कोई यात्री डबल डोज वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) सर्टिफिकेट या आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं दिखा पाता है तो उसका जांच करवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने तक संबंधित यात्री को 7 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा।

मालूम हो कि कोविड के घटते केसों को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अधिकांश पाबंदियों को हटाते हुए नए गाइडलाइंस (Rajasthan Unlocked) जारी कर दी है। जिसमें अब अनलिमिटेड लोग शादियों से लेकर हर फंक्शन में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही ढाई सौ लोगों की लिमिट हटा दी गई है। इसके अलावा राज्य में क्लब, रेस्टोरेंट, होटल, जिम, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स अब 100 फीसदी क्षमता से खुल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *