
देश के कई राज्यों में बारिश का मौसम बदला है। मौसम विभाग ने शनिवार (16 सितंबर) को कई राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। दक्षिण, पश्चिम, मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। 23 और 24 सितंबर के आसपास दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदलाव हो सकता है।
बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान की बात करते हुए अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश के कारण कई राज्यों में हालात बिगड़ रहे हैं, जैसे कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट है। बारिश के चलते अनेक स्थानों पर पानी भर गया है और स्कूलों को बंद किया गया है।
मौसम विभाग के वेदर साइंटिस्ट महेश पलावत ने बताया है कि इस बार बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी है, जहां पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इससे मॉनसून के बादल भारत के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, आठ जिलों में रेड अलर्ट