
Rahul Gandhi: 18वें लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे नेता जनता को लुभावने वादे करके सबका ध्यान अपनी ओर ख़ीचने में लगे हुए हैं। इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा वादा किया है। ‘जितनी आबादी उतना हक’ नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो यह पता लगाने के लिए एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएगी कि देश की अधिकतर संपत्ति पर किसका नियंत्रण है। कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के बाद हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के अलावा वेल्थ सर्वे (संपत्ति के बंटवारे का सर्वेक्षण) कराया जाएगा, यह हमारा वादा है।
‘एक राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना करेंगे’
Rahul Gandhi ने आगे कहा, ‘हम पहले यह निर्धारित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना करेंगे कि कितने लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। उसके बाद, धन के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे।’ यह रेखांकित करते हुए कि पार्टी सभी क्षेत्रों में सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी, राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि वह लोगों को उनका उचित हिस्सेदारी दिलाए।
‘देश के 90 फीसदी आबादी के पास…’
Rahul Gandhi ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की संख्या देश की कुल आबादी का 90 फीसदी है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन, आप उन्हें नौकरियों में नहीं देखेंगे, सच्चाई यह है कि इस 90 फीसदी आबादी के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है।’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ’90 आईएएस अधिकारी हैं जो देश का प्रशासन चलाते हैं। लेकिन उनमें से केवल 3 ओबीसी, 1 आदिवासी और 3 दलित हैं।’ राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की संपत्तियों, नौकरियों और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को समुदायों की जनसंख्या के हिसाब से वितरित करने का कार्य करेगी।
ये भी पढ़ें:- PM Modi Jabalpur Visit: पीएम मोदी आज जबलपुर में करेंगे रोड शो, सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप