महिला संग पकड़े गए प्रोड्यूसर कमल मिश्रा ने अपनी बीवी पर चढ़ा दी कार

Share

बॉलीवुड फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा इन दिनों काफी विवादों में घिरे हुए हैं। कमल पर उनकी पत्नी को कार से टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। निर्माता के खिलाफ अंबोली पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मानें तो कमल के द्वारा कार से टक्कर मारने के बाद उनकी पत्नी के सिर में काफी चोट लगी है और इस वक्त गंभीर रूप से घायल हैं। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा?

कमल किशोर मिश्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने मानें फिल्म निर्माता हैं। वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म गोंडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था और उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज से स्नातक किया है। इसके साथ ही उन्होंने साल 2019 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। कमल मिश्रा को भूतियापा, फ्लैट नंबर 42, शर्माजी की लग गई जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में उनकी देहाती डिस्को फिल्म रिलीज हुई है, जो काफी चर्चा में रही है। ये पूरी फिल्म डांस पर बेस्ड है और डांस करने वाले कुछ युवाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई है। फिल्म में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य मुख्य भूमिका में हैं। वहीं कमल किशोर मिश्रा के साथ, फिल्म का निर्माण वसीम कुरैशी और गीतेश चंद्राकर ने किया है।