
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का उद्घाटन करेंगे।
मालूम हो कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की तैयारियां चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की यात्रा के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए बताया कि अमर-शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस खुशियों का अवसर है।
जनजातियों के विकास और कल्याण कार्यक्रमों का शुभारंभ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवम्बर को भोपाल के जंबुरी मैदान पर जनजातियों के विकास और कल्याण कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए जंबूरी मैदान में सम्मेलन की तैयारियां चल रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि रानी कमलापति अंतिम हिंदू रानी थी। छल कपट और धोखा देकर उनके राज्य को दोस्त मोहम्मद ने हड़पने का काम किया था। जिसके बाद रानी कमलापति ने जब देखा कि विजय संभव नहीं है तो उन्होंने जल जौहर किया था।