Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट करती हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल? वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले – स्क्रिप्टेड शो

बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट का मोबाइल यूज करते हुए वीडियो वायरल

बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट का मोबाइल यूज करते हुए वीडियो वायरल

Share

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 से पूजा भट्ट के घर में मोबाइस चलाने और स्क्रिप्ट पढ़ने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों ने शो को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस’ छोटे पर्दे का बेहद पॉपुलर रियलिटी शो है। इसे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते हैं। लेकिन ये रियलिटी शो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरा रहता है। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकांक्षा पुरी और जद हदीद को लेकर काफी बवाल हुआ था। अक्सर शो को लेकर ये आरोप भी लगते हैं कि ये स्क्रिप्टेड शो है। लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने हर बार कहा है कि मेकर्स कंटेस्टेंट को कोई स्क्रिप्ट नहीं देते है और ये वाकई रियलिटी शो है।

ओटीटी वर्जन व्यूअर्स को 24X7 लाइव फीड एक्सेस की अनुमति देता है। वहीं फीड कैमरे से अब दो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसके बाद ये शो एक बार फिर विवादों मे आ गया है।

बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट यूज कर रही हैं मोबाइल?

गुरुवार को बिग बॉस में पूजा भट्ट को फिल्म डायरेक्टर के रुप में अपॉइंट किया गया था। इस दौरान पूजा ने घर के बाकी कंटेस्टेंट को अलग-अलग कैटेगिरी दी थी। टास्क शुरू होने पर पूजा ने कंटेस्टेंट का इंडिविजुअल वाइवा लिया और उनके रोल की अनाउंसमेंट भी की।

इसी दौरान मनीषा रानी टास्क एरिया में पूजा से मिलती तभी डायरेक्टर को कुछ सेकंड के लिए नीचे देखते हुए कैप्चर किया गया। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह फोन चला रही हैं। इस क्लिप को देखकर नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि पूजा को बिग बॉस के घर में मोबाइल फोन एक्सेस करने की परमिशन दी गई है। वहीं कुछ नेटिजन्स कह रहे हैं कि उन्हें टास्क को पूरा करने के लिए स्क्रिप्ट दी गई थी। बता दें कि बिग बॉस के अंदर कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन एक्सेस करने की परमिशन नहीं दी जाती है।

यूजर कर रहे बिग बॉस को ट्रोल

पूजा भट्ट के मोबाइल के साथ वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इसे ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “स्क्रिप्ट पढ़ रही है। एक और ने लिखा, स्क्रिप्ट भूल गई डायरेक्टर। एक नेटीजन ने लिखा, यह फोन जैसा लग रहा है। वहीं एक और यूजर ने पूछा, अरे इसके पास मोबाइल कैसे आया।“

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ के डायरेक्टर संग लड़ाई पर बोलीं अमीषा पटेल – हम लड़ते हैं, लेकिन मैं उनकी फेवरेट…