Delhi: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी… यह लड़ाई संविधान बचाने की थी…

PC of Congress

PC of Congress

Share

PC of Congress: लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रेस को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मोदी जी ने जो झूठ फैलाया, जनता ने उसे समझ लिया। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव हम सिर्फ बीजेपी के खिलाफ ही नहीं वरन ED और CBI के खिलाफ भी लड़े.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राहुल गांधी की दोनों यात्राएं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान करोड़ों लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का हल ढूंढना ही हमारी कैंपेन का आधार बना।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यह चुनाव INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़े, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया. लड़ाई संविधान को बचाने की थी.

JDU और TDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, जैसा हमने पहले कहा था कि हम, INDI गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे। उसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। हम अपने गठबंधन के दलों से बात किए बिना इस पर कोई बयान नहीं देना चाहते।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, इसे(संविधान) बचाने का काम हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने किया है। मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने इस संविधान को बचाने का काम किया है. मैं दोनों सीटों पर जीता हूं। वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं. थोड़ा समय लूंगा और तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा। अभी निर्णय नहीं लिया है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर कहा, मैं बहुत खुश हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता को कहना चाहूंगी कि उन्होंने बहुत विवेक दिखाया और मुझे सबसे ज्यादा गर्व अपने उत्तर प्रदेश पर है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी से PM मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, बहरामपुर से यूसुफ पठान ने लहराया परचम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप