PMO ने रेलवे अधिकारियों का बैठक बुलाई, RRB भर्ती विवाद पर होगी माथा-पच्ची

RRB
Share

RRB-NTPC परीक्षा पर नाराज छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। छात्रों के लगातार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेलवे अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है।

बता दें बीते कुछ दिनों से बिहार और यूपी में RRB-NTPC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस बीच रेलवे की संपत्ति के नुकसान का मामला भी सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों से तोड़फोड़ न करने की अपील भी की है।

हालांकि छात्रों का पक्ष है कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह का अराजक रवैया नहीं अपनाया, उल्टा उन्हें ही पुलिसिया लाठियों का शिकार होना पड़ा।

सुशील मोदी ने की अपील

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राज्यसभा सासंद ने छात्रों से अपील की है कि प्रदर्शन की कोई जरुरत नहीं है। सुशील मोदी ने ट्वीट में कहा कि ‘रेलवे मंत्री ने आश्वासन दिया था कि  ग्रुप-डी की एक ही परीक्षा होगी। इसके अलावा एनटीपीसी परीक्षा के साढ़े तीन लाख अतिरिक्त नतीजे भी निकाले जाएंगे। जिसका आधार होगा एक छात्र-एक रिजल्ट’

आगे सुशील मोदी ने कहा, ‘अगर छात्रों की इसके अलावा भी कोई मांग है तो वो रेलवे द्वारा गठित कमेटी के सामने रख सकते हैं। लेकिन छात्रों से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में आकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है’