PM Modi Oath Live: PM मोदी ने सांसदों से की चाय पर चर्चा, कहा- 100 दिन के एजेंडे को जमीन पर उतारना है

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा 100 दिन का एजेंडा तैयार है और अब उसे जमीन पर उतारना है
PM Modi Oath Live: लोकसभा चुनाव के बाद देश में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है. NDA के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. साथ ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल पहुंचे दिल्ली
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे नेपाल के पीएम
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगे पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा
JD(S) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा अपने खराब स्वास्थ्य के कारण आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
100 दिन के रोडमैप पर चर्चा
पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार को चाय पर बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करते हुए संभावित मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वे शासन पर ध्यान दें और 100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारें. उन्होंने कहा कि सभी लोग परियोजनाओं को समय पर पूरा करें.
पीएम मोदी ने सांसदों से की चाय पर चर्चा
NDA नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आवास पर टी मीटिंग में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा 100 दिन का एजेंडा तैयार है और अब उसे जमीन पर उतारना है.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे खरगे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. पीएम मोदी आज शाम तीसरी बार पीएम पदकी शपथ लेंगे.
भूटान के पीएम पहुंचे दिल्ली
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
सुबह 11.30 बजे नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों अपने आवास पर आमंत्रित किया है. सभी नवनिर्वाचित सांसद सुबह 11.30 बजे पीएम आवास पर पहुंचेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने सांसदों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है, उन्हें एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
पीएम मोदी ने आगंतुक पुस्तिका पर किए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मॉरीशस के पीएम पहुंचे दिल्ली
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे. मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू पहुंचे दिल्ली
मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
मोदी के साथ आज 30 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी 3.0 की तैयारी है। इससे पहले भाजपा और उसके सहयोगी दलों में मुलाकात और बैठकों का सिलसिला जारी है। सूत्रों का कहना है कि नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूरा मंत्रिपरिषद आज ही शपथ नहीं लेंगे। ऐसी संभावना है कि आज लगभग 30 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मोदी के नए पूर्ण मंत्रिपरिषद की संख्या 78 से 81 के बीच होने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ पहुंचर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता राजनाथ सिंह शपथ ग्रहण समारोह से पहले ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
नरेंद्र मोदी दिल्ली में पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बाद में वे सदैव अटल पहुंचे और दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वहां पहुंचे लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे।
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें- NEET Controversy: पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ..अब छात्रों का आरोप: प्रियंका गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप