पालघर में बोले पीएम मोदी… ‘शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देवता, चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं’

PM Modi
PM Modi in Palghar : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में वाढवण बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखी व विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिराने के संबंध में माफी मांगी और कहा कि वो हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हमारे आराध्य देवता हैं.
‘छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं’
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज इस कार्यक्रम के बारे में बात करने से पहले मैं अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। जब 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तो सबसे पहले मैंने रायगढ़ किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया. पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो कुछ भी हुआ, मेरे और मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देवता हैं। मैं आज अपने आराध्य देव के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं.
‘हम वो लोग नहीं जो देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते रहें’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे संस्कार अलग हैं, हम वो लोग नहीं हैं जो भारत माता के महान सपूत वीर सावरकर को गाली देते रहें, उनका अपमान करते रहें, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते रहें, और उसके बावजूद माफ़ी मांगने को तैयार न हों… ऐसे महान सपूतों का अपमान करने के बाद जिन्हें पश्चाताप न हो, उनके संस्कार महाराष्ट्र की जनता जान लें.
‘आज महाराष्ट्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज महाराष्ट्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है, ये भारत की विकास यात्रा के लिए बहुत बड़ा दिन है। विकसित महाराष्ट्र, विकसित भारत के संकल्प का सबसे अहम हिस्सा है, इसलिए महाराष्ट्र के लिए लगातार बड़े फैसले लिए गए हैं। महाराष्ट्र में विकास के लिए ज़रूरी सामर्थ्य है, संसाधन हैं, समुद्री तट हैं और इन तटों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार का सदियों पुराना इतिहास है और यहां भविष्य की अपार संभावनाएं भी हैं। इन अवसरों का पूरा लाभ महाराष्ट्र को और देश को मिले इसके लिए आज वाढवण पोर्ट की नींव रखी गई है।
‘1 दशक में भारत के समुद्री तट पर विकास ने अभूतपूर्व गति पकड़ी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 1 दशक में भारत के समुद्री तट पर विकास ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है, हमने बंदरगाहों का आधुनिकीकरण किया है, जलमार्गों का विकास किया है. इस दिशा में लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है। निजी निवेश भी बढ़ा है. इसका लाभ हमारे युवाओं को मिल रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं. आज पूरी दुनिया की नजर वाढवण पोर्ट पर है. इससे इस पूरे क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल जाएगी।
‘महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है. आज भारत की प्रगति में महाराष्ट्र बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र विरोधी दलों ने आपके विकास पर हमेशा ब्रेक लगाने की कोशिश की. हमारे देश को वर्षों से दुनिया के साथ व्यापार के लिए एक बड़े और आधुनिक पोर्ट की जरूरत थी, इसके लिए महाराष्ट्र का पालघर ही सबसे उपयुक्त जगह है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को 60 वर्षों तक लटका कर रखा गया। इतने जरूरी काम को कुछ लोग शुरू नहीं होने दे रहे थे.
यह भी पढ़ें : कोलकाता कांड पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान… ‘राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप