PM Modi in Mumbai: आज मुंबई दौरे पर रहेंगे PM, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi in Mumbai: आज मुंबई दौरे पर रहेंगे PM, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मुम्बई के करीब 29,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी आज शाम करीब 5:30 बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे, जहां वे सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह करीब शाम 7 बजे बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे.
ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की रखेंगे आधारशिला
वहीं आज पीएम मोदी करीब 16,600 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही पीएम मोदी 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना में सुरंग की भी आधारशिला रखेंगे.
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे
इसके अलावा पीएम मोदी आज नवी मुंबई में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखेंगें. साथ ही मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम है, जिसका लक्ष्य युवाओं को कौशल विकास और उद्योग में अवसर प्रदान करके युवा बेरोजगारी को दूर करना है।
ये भी पढ़ें- By Election Result : 7 राज्यों में हुए उपचुनाव, 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप