Phone Bhoot: कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ वीकेंड पर हुई फुस्स! जानिए पहले दिन का कलेक्शन

Phone Bhoot
Share

Phone Bhoot: इस शुक्रवार कैटरीना कैफ कि फिल्म ‘फोन भूत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन इसके बावजूद भी ‘फोन भूत’ वीकेंड पर फुस्स हो गई है। इस फिल्म में कैटरीना के साथ-साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में है। हालांकि पहले दिन फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने इसे फुल पैसा वसूल बताया था। बता दें कि शुक्रवार को फिल्म को देशभर में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ वीकेंड पर हुई फुस्स!

कैटरीना कैफ पहली बार (Phone Bhoot) के जरिए हॉरर कॉमेडी जैसे जॉनर में नजर आईं हैं। कंटेंट की बात करें तो ये फिल्म अच्छा कर सकती है पर इसके साथ जो सबसे बड़ी कमी नजर आ रही है वो है फेस वैल्यू की। शनिवार और रविवार को हो सकता है कि फिल्म का बिजनेस ऊपर जाए और ये वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करें लेकिन इसका पहले दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक नजर आ रहा है। ‘फोन भूत’ को 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जिसे कंजर्वेटिव रिलीज भी कहा जा सकता है।

पहले दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक

फिल्म (Phone Bhoot) को इतनी स्क्रीन्स मिलने के बाद भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी पहले दिन लगभग 10-12 प्रतिशत ही। एक रिपोर्ट के अनुसार ‘फोन भूत’ ने पहले दिन सिनेमाघरों में 1.75 – 2.25 करोड़ के बीच की नेट कमाई की है। लेकिन आपको बता दें कि ये आंकड़े सिर्फ शुरुआती है, इनमें समय अनुसार फेरबदल होना संभव है।