Madhya Pradesh

Petrol-Diesel Price in MP: मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई है मामूली कमी, जानिए आपके शहरों में आज क्या है रेट

नई दिल्लीः देशभर के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो शनिवार यानि आज यानी 13 नवंबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ी कमी देखने को मिली है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर शहर में पेट्रोल की दाम में 4 पैसे की कमी आई है वहीं डीजल के कीमत में भी 3 पैसे की कमी नजर आ रही है। यानी आज इंदौर में पेट्रोल का रेट 107 रुपये 26 पैसे है, जबकि डीजल की कीमत 90.92 रुपये है।

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से जारी हुए नए रेट के अनुसार भोपाल में पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। साथ ही जबलपुर में आज पेट्रोल की कीमत107.25 और डीजल की कीमत 90.90 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा ग्वालियर में आज पेट्रोल की कीमत 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर है। जबकि होशंगाबाद में आज पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और 90.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद 23 राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती कर महंगाई से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत दी है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया था।

Related Articles

Back to top button