विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंसः मतगणना और एक्जिट पोल को लेकर कही यह बात…

PC of INDI Alliance
PC of INDI Alliance: पटना स्थित RJD कार्यालय में महागठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इसमें एग्जिट पोल को लेकर तंज कसते हुए कहा गया कि यदि मतगणना पारदर्शी तरीके से नहीं हुई तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा. वहीं कहा गया कि कुछ लोगों ने एग्जिट पोल से ही करोड़ों रुपये कमा लिए हैं.
प्रेस वार्ता में विपक्ष के नेता द्वारा कहा गया कि एग्जिट पोल, खर्च का तमाशा है इससे अधिक कुछ नहीं. कुछ लोग एग्जिट पोल से करोड़ों की कमाई कर लिए होंगे. हम कल दिल्ली और आज चुनाव आयोग के पास गए हैं. 2020 वाला पोस्टल बैलेट का तमाशा इस बार अगर हम लोगों ने देखा तो इस बार 2020 की तस्वीर नहीं होगा बल्कि इस बार कड़ा प्रतिकार होगा.
सांसद डॉ मनोज झा ने कहा कि हर चरण की मतगणना के बाद सारे प्रत्याशी को संतुष्ट नहीं कर पाए तब तक दूसरे चरण की गिनती शुरू न हो. आरोप लगाया कि 17 C फॉर्म कई प्रत्याशियों को नहीं दिए गए हैं. मतगणना शुरू होने से पहले स्ट्रॉंग रूम से काउंटिंग टेबल तक की या तो वीडियो रिकॉर्डिंगों करने की इजाज़त दी जाए या एक-एक evm की गिनती की पूरी जानकारी दी जाए.
मांग की गई इस बार अगर किसी भी तरह की धोखाधड़ी की कोशिश अगर चुनाव आयोग करता है, इसका विरोध किया जाता है. ये सारी मांग लिखित में हम लोगों ने चुनाव आयोग को दी है. मौखिक भी जानकारी दे रहे हैं. डॉ. मनोज झा ने कहा, तेजस्वी का प्रचार सभी ने देखा है दूसरी तरफ उन लोगों का प्रचार का तरीक़ा भी लोगों ने देखा है. बिहार की जनता ने सब देखा है. कम से कम पच्चीस सीट हम लोग जीतने जा रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तक PMO को जितना खुश होना था हो लिए. कब सही तस्वीर सबके सामने आ जाएगी. सभी DM, RO, ARO से अपील करता हूं कोई गड़बड़ी मत कीजिएगा. वरना हम लोगो के हाथ में कुछ नहीं रहेगा. नीतीश कुमार अभी अधिकारियों के विवेक से निर्णय के रहे हैं. हमे उम्मीद है कि जब वो ख़ुद से फ़ैसला लेंगे तो वो फ़ैसला अलग होगा.
रमेश नरेश पांडेय CPI सचिव ने कहा, इस बार हम लोग कम से कम तीस सीट जीतने जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि स्पष्ट हैं कि Exit पोल एक्जेक्ट पोल नहीं है.
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की हड़ताल, गेट पर ताला, परेशान परिजनों ने किया हंगामा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप