Parliament : राज्यसभा में विपक्ष कर रहा बड़ी तैयारी, जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

Share

Parliament : विपक्ष राज्यसभा में अनुच्छेद 67 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। आज जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद विपक्ष ने राज्यसभा में वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के आचरण पर निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। दरअसल जया बच्चन ने टोन को लेकर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद जगदीप धनखड़ भड़क गए और उन्होंने कहा कि बर्दाश्त नहीं करूंगा।

विपक्ष राज्यसभा में अनुच्छेद 67 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। दरअसल जयराम रमेश ने कहा कि कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। इस पर आपने कहा था कि रुलिंग देंगे। उन्होंने सवाल किया कि वह रुलिंग क्या है। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और घनश्याम तिवाड़ी दोनों ही मेरे चैंबर में आए थे। एक – एक चीज पर नजर डाली गई। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बातें सदन ने कहा कि इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बातें सदन को भी जानना चाहिए।

इसी पर धनकड़ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रशंसा में घनश्याम तिवाड़ी ने श्रेष्ठतम बातें कही थीं. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. जयराम रमेश ने कहा कि अगर कुछ भी आपत्तिजनक हो तो मैं सदन में माफी मांगने के लिए तैयार हूं। खड़गे जी भी इस पर सहमत थे कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, उस समय समझ नहीं आया।

PM मोदी का ट्वीट ‘एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी’, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप