Palak Muchhal Wedding Pics: शादी के बंधन में बंधे पलक और मिथुन, तस्वीरों को देखकर फैंस लुटा रहे प्यार

Palak Muchhal Wedding Pics: 6 नवंबर को सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने अपने बॉयफ्रेंड मिथुन शर्मा (Mithun Sharma) संग शादी के बंधन में बंध गई। इस कपल ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई। इस दौरान सिंगर गोल्डन और रेड कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं, जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
शादी के बंधन में बंधे पलक और मिथुन
दूल्हा बने मिथुन शर्मा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए थे। शादी की तस्वीरों में पलक को लाल रंग के लहंगे में देखा जा सकता है जबकि मिथुन ने beige रंग की शेरवानी पहनी है। शादी की तस्वीरों को देखकर गायिका तुलसी कुमार ने प्रतिक्रिया दी और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, आप दोनों की जोड़ी खूबसूरत है। सिंगर जसलीन रॉयल ने तस्वीर पर लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।
सिंगर गोल्डन और रेड कलर के हैवी लहंगे में लगीं बेहद खूबसूरत
पलक मुच्छल और मिथुन शर्मा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पहले सोशल मीडिया पर देखे जा चुके हैं। वेडिंग सेरेमनी मुंबई के अंधेरी में मुच्छल निवास पर हुई। दुल्हन के रूप में पलक मुच्छल और मिथुन दोनों ही बेहद प्यारे नजर आए। पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर शादी के बाद कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जो फैंस का दिल जीत रही हैं।