Palak Muchhal Wedding: पलक मुच्छल की मेहंदी की रस्म शुरू, नीले लहंगे में सिंगर लगीं बेहद खूबसूरत

Palak Muchhal Wedding: अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली सिंगर पलक मुच्छल ने संगीतकार मिथुन से सगाई कर ली है। अब उनकी मेहंदी की रस्म भी हो गई है। दोनों 6 नवंबर को शादी करने वाले हैं। पलक मुच्छल और मिथुन एक-दूसरे को पिछले 9 वर्षों से जानते हैं। कहा जाता है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है। अब दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया है।
पलक मुच्छल की मेहंदी की रस्म शुरू
इस कपल की 6 नवंबर को शादी है और शादी की सभी रस्में शुरू हो गई हैं। इसके बाद मुंबई में एक भव्य पार्टी का भी आयोजन किया गया है। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। पलक मुच्छल (Palak Muchhal Wedding) अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। इस साल कई बड़े कलाकारों ने शादी की है। इनमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अली फजल-रिचा चड्ढा जैसे नाम शामिल है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी शादी कर सकते हैं। बहरहाल पलक मुच्छल की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की 4 नवंबर से शुरूआत हो गई है।
नीले लहंगे में सिंगर लगीं बेहद खूबसूरत
मेहंदी पर पलक ने नीले कलर का लंहगा पहना, सिल्वर नेकलेस और मांग टीका लगाए सिंगर परफेक्ट दुल्हन लग रही हैं। पलक (Palak Muchhal Wedding) की शादी की रस्मों में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए, जग्गू दादा ने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाई। पलक मुच्छल अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं, मेहंदी पर पलक बेहद खुश नजर आईं। पलक मुच्छल के परिवार वाले चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द शादी करके सेटल हो जाए। इसी के चलते उन्होंने मिथुन के परिवार से मुलाकात की और शादी का दिन तय किया।