मनोरंजन

 OTT Platform :  OTT  के इन प्लेटफॉम पर रिलीज हुई ‘उलझ’ और ‘औरों में कहा दम था’

OTT Platform : ओटीटी ओजकल लोगों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। जैसे ही फिल्में थिएटर्स में आती है लोगों को इनका इंतजार ओटीटी पर होने लगता है। हाल ही में स्त्री 2 ने ओटीटी पर दस्तक दी। इसके साथ ही कुछ समय पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई जान्ह्वी कपूर की फिल्म थ्रिल ड्रामा ‘उलझ’ और अजय देवगन की रोमांटिक फिल्म ‘औरों में कहा दम था’ ने भी ओटीटी पर दस्तक दे दी है।

दोनों फिल्में एक ही दिन 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और अब एक साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट हो रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म उलझ में जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यु है। फिल्म में जाह्नवी कपूर ने एक ऑफिसर का किरदार निभाया जिसे लोग खासा पसंद कर रहे है, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं रिलीज के लगभग डेढ़ महीने के बाद 27 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉम नेटफ्लिस पर रिलीज कर दिया।

अमेजन प्रायम पर भी रिलीज

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है वहीं अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था एक रोमेंटिक ड्रामा है। दोनों ही मूवी 2 अगस्त को रिलीज हुई थी।दर्शक अब इस फिल्म को अमेजन प्रायम वीडियो पर भी देख सकते है।

फिल्म औरों में दम कहां था की बात की जाए तो इसमें अजय देवगन,तब्बू के अलावा सई मांजरेकर, शान्तनु माहेश्वरी और जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका में दिखाई दिए। बता दें, सालों बाद अजय और तब्बू इश्क करते नजर आए। ये दोनों 22 सालों से अलग रह रहे थे, इसके आगे की कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है।  

 यह भी पढ़े : जम्मू में प्रियंका गांधी को आई दादी इंदिरा गांधी की याद, बीजेपी पर भी बोला हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button