जम्मू में प्रियंका गांधी को आई दादी इंदिरा गांधी की याद, बीजेपी पर भी बोला हमला
Priyanka Gandhi : जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आपके उपराज्यपाल बाहरी हैं, जो भी नीतियां बनाई जा रही हैं, वे बाहरी लोगों के लिए हैं… बाहरी लोगों को ठेके दिए जा रहे हैं… आपकी रेत बाहर भेजी जा रही है, और जब आपको इसे खरीदना होता है, तो आपको यह अधिक कीमत पर मिलती है… बाहरी कंपनियां यहां आकर सब कुछ लूट रही हैं… सभी ठेके अपने बाहरी मित्रों को दे दिए गए हैं। बाहरी कंपनियों को लाकर हमारे सभी छोटे व्यवसाय नष्ट किए जा रहे हैं।”
जम्मू-कश्मीर देश का शिखर है : प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा मेरी दादी इंदिरा जी ने एक बार घर में कहा कि मेरा कश्मीर जाने का मन कर रहा है। हम कश्मीर आए तो पहले खीर भवानी माता के मंदिर गए और फिर वे हमें आध्यात्मिक गुरु पंडित लक्ष्मण जू जी के आश्रम ले गईं। जब हम दिल्ली लौटे तो तीन-चार दिन बाद ही वे शहीद हो गईं। अक्सर मुझे लगता है कि ये उनको अपनी धरती और माता जी का बुलावा था। इसलिए जब भी मैं श्रीनगर आती हूं, तो खीर भवानी माता के मंदिर जाती हूं और अपनी दादी को याद करती हूं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा जम्मू-कश्मीर देश का शिखर है। प्रकृति ने आपको सुंदरता, संसाधन, बड़े-बड़े आध्यात्मिक गुरू दिए, जो यहां से चले और देश-विदेश में धर्म और शांति की बात की। लेकिन BJP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नीतियां नहीं बनती। जो बनती भी हैं, वो देश में राजनीति करने के लिए बनाई जाती हैं।
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, कोई काम नहीं किया…’, अनिल विज का कांग्रेस पर हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप