राष्ट्रगान अपमान केस में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस जांच के आदेश, पढ़िए पूरा मामला

Share

राष्ट्रगान अपमान केस में पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राष्ट्रगान अपमान केस में पुलिस जांच के आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ ही पुलिस को मामले की जांच कर 28 अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दे दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में शिकायत रद्द करने की मांग कर थी लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया। अब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस जांच के आदेश दे दिए हैं।

बीजेपी नेता ने कराई FIR

यह पूरा मामला दिसंबर 2021 का है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सीएम ममता पर भाजपा नेता विवेकानंद गुप्ता ने राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी नेता की शिकायत पर कोर्ट ने मार्च 2022 में ममता बनर्जी को समन जारी किया था।

इसके बाद सीएम ममता ने इस समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने ये मामला मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया था। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सीएम ममता ने हाई कोर्ट में इस शिकायत को खत्म करने की मांग की थी। इस अर्जी में ममता बनर्जी ने कहा कि सत्र अदालत को समन हमेशा के लिए रद्द कर देना चाहिए था न कि मामले को दोबारा विचार करने के लिए मजिस्ट्रेट के पास भेजना चाहिए था। जस्टिस बोरकर ने कहा कि हाईकोर्ट को इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है।

क्या है पूरा मामला

भाजपा नेता की शिकायत के अनुसार दिसंबर 2021 में ममता बनर्जी कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटॉरियम पहुँची थीं। कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजने के बाद तक वे बैठी रहीं। इसके बाद अचानक से उठीं। राष्ट्रगान की 2 पक्तियाँ गाने के बाद राष्ट्रगान के बीच हीं वे कार्यक्रम स्थल से चली गईं। बीजेपी नेता विवेकानंद गुप्ता ने मार्च 2022 में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद बंगाल की सीएम को समन जारी किया गया।

ये भी पढ़ें: बिहार के नवादा में गैंगस्टर ने रेलवे अधिकारी से मांगी फिरौती, बात ना मानने पर दी जान से मारने की धमकी