बिज़नेस

RR केबल, यात्रा ऑनलाइन और जैगल प्रीपेड में भी इस हफ्ते निवेश का मौका, IPO का प्राइस बैंड जारी

इस हफ्ते शेयर मार्केट में चार नई कंपनियों के IPO होने वाले हैं, जिनमें RR केबल लिमिटेड, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड, सैम्ही होटल्स लिमिटेड, और यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड शामिल हैं।

बता दें Sammie Hotels Limited ने आज IPO के प्राइस बैंड की घोषणा की है। आइए इन चारों कंपनियों के IPO के बारे में थोड़े और विस्तार से जानते हैं। RR केबल लिमिटेड इस IPO के माध्यम से ₹1,964.01 करोड़ जुटाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ₹180.00 करोड़ के 1,739,130 नए शेयर इश्यू करेगी। इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर ₹1,784.01 करोड़ के 17,236,808 शेयर बेचेंगे (OFS के माध्यम से)।

बता दें रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 13 सितंबर से 15 सितंबर तक बिड़ड सकेंगे। 26 सितंबर को, इस कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। RR केबल लिमिटेड ने इस IPO के प्राइस बैंड को ₹983 से ₹1035 के बीच तय किया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 14 शेयरों के लिए बिड़ड सकते हैं, यदि वे IPO के ऊपरी सीमा ₹1035 के हिसाब से एक लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें ₹14,490 निवेश करना होगा।

बता दें इस IPO के लिए रिटेल निवेशकों को अधिकतम 13 लॉट, यानी 182 शेयरों के लिए आवेदन करने की अनुमति है, और इसके लिए उन्हें अधिकतम प्राइस बैंड के हिसाब से ₹188,370 खर्च करना होगा। रिटेल निवेशकों के लिए सैम्ही होटल्स लिमिटेड का IPO 14 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

 ये भी पढ़ें: SBI की Multi Option Deposit Scheme के दो फायदे, ब्याज FD वाला, सेविंग अकाउंट की सुविधा

Related Articles

Back to top button