बॉक्स ऑफिस पर छाया ओपेनहाइमर का जादू, पढ़ें

Share

हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच अपकमिंग फिल्म ओपेनहाइमर की चर्चा शुरु हो गई है. जहां 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस मचअवेटेड की महंगी टिकट अपने आप में ही रिकॉर्ड है तो वहीं 2 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग फैंस को हैरान कर रही है।

इसी बीच फिल्म की टाइम लिमिट ने भी फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है. ग्लोबल सिनेमा के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर में से एक क्रिस्टोफर नोलन ओपेनहाइमर के साथ वापस आ गए हैं. दरअसल, उनकी फिल्म सिद्धांतिक भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है।

जिन्होंने दुनिया में पहले परमाणु हथियार विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी. ओपेनहाइमर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा यू/ए प्रमाणित किया गया है. जबकि दुनियाभर में इस फिल्म को आर-रेटिंग मिली है.