Biharराज्य

चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी को झटका, नुदरत मेहजबी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

Jan Suraaj Party : बिहार चुनाव की तारीखें जैसे- जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज़ होती जा रही है. इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी, जनसुरीज को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल किशनगंज जिले से पार्टी के लिए परेशान करने वाली खबर आई है. पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश महासचिव नुदरत मेहजबी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव की तैयारियों में लगे प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के लिए यह एक बड़ा नुकसान बताया जा रहा है.


सभी पदों से दिया इस्तीफा

नुदरत मेहजबी किशनगंज जिले की निर्वाचित जिला पार्षद हैं. शुक्रवार रात पार्टी के प्रदेश प्रमुख मनोज भारती को पत्र लिखकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौपा. अपने पत्र में उन्हेंने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के लिए आभार जताया और कहा कि वह आगे इन जिम्मेदारियों को नहीं मिभाना चाहतीं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रदेश सचिव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राज्य कोर कमिटी सदस्य के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से भी मुक्त किए जाने का आग्रह किया.

पार्टी की रणनीति पर चोट

अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखने वाली नुदरत के इस्तीफे से पार्टी को इस मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. नुसरत पार्टी में एक अहम महिला चेहरा भी थी और अपने क्षेत्र की महिलाओं पर अच्छी पकड़ भी रखती थी.

गौरतलब है कि किशनगंज में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है और नुदरत का इस्तीफा सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के मुस्लिम जनाधार को कमजोर कर सकता है. उनके इस्तीफे से पार्टी को आने वाले चुनावों के लिए रणनीतिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है.


इस्तीफे की वजह साफ नहीं

अपने इस्तीफे में नुदरत ने पार्टी छोड़ने की कोई खास वजह नहीं बताई है. नुदरत ने ना तो संगठन से किसी तरह का असमतोष जताया है, ना ही उनका किसी प्रकार का कोई आंतरिक विवाद था. फिलहाल उनके इस्तीफे पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें हैं.


बिगड़ते संगठन की तस्वीर

नुदरत मेहजबी जैसे वरिष्ठ नेताओं का इस्तीफा जन सुराज पार्टी के लिए एक चेतावनी है. इससे साफ है कि पार्टी में संगठनात्मक एकजुटता अभी बनी नहीं है और नेताओं के बीच विचारों का टकराव है. आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले यह पार्टी के लिए वास्तविक संकट बन सकता है. यदि पार्टी समय रहते इन आंतरिक मुद्दों को हल नहीं करती, तो राजनीतिक सफलता का सपना अधूरा रह सकता है.


यह भी पढ़ें : दिल्ली में आम आदमी पार्टी का तीज उत्सव : सुनीता केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button