बिहार के नए DGP बने आलोक राज, कड़क मिजाज पुलिस अफसरों में होती है गिनती, संगीत से खास लगाव

New DGP of Bihar
Share

New DGP of Bihar : 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को बिहार के नए डीजीपी यानि पुलिस महानिदेशक का प्रभार सौंपा गया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है।

पुराने गाने, शास्त्रीय संगीत में खासी रुचि

बता दें कि इससे पहले आरएस भट्टी बिहार के डीजीपी थे. उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही इस बात की चर्चाएं तेज थीं कि आलोक राज को यह प्रभार मिल सकता है. एक कड़क पुलिस ऑफिसर की छवि वाले आईपीएस आलोक को संगीत का काफी शौक है. वह पुराने गाने, शास्त्रीय संगीत में खासी रुचि रखते हैं. आलोक को गाने का शौक भी है.

यूट्यूब पर उनका एक चैनल भी है

बता दें कि आईपीएस आलोक राज की म्यूजिक एल्बम भी आई थी. सोशल मीडिया प्लेफार्टम यूट्यूब पर उनका एक चैनल भी है. इसमें हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने मशहूर गायक मुकेश की 100वीं पुण्यतिथि पर पटना में एक गाना भी गाया था, जो काफी वायरल हुआ.

ऐसा है परिवार

वह बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया के नउरा गांव के निवासी हैं. उनके दोनों भाई विदेश में रहते हैं. उनकी एक बहन डॉक्टर हैं. वहीं उनकी पत्नी पत्रकार रह चुकी हैं. वह विजिलेंस इंवेस्टीगेशन ब्यूरो और जिले के एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया है. 2005 से 2010 तक उन्होंने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में काम किया है.

यह भी पढ़ें : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया मेडल का चौका, अवनि के गोल्ड के बाद अब मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप