
Nayanthara Vignesh Twins Baby: शादी के चार महीने बाद ही साउथ के मशहूर सितारे नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan)माता-पिता बन गए है। कपल ने हाल ही में सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे जुड़वा बच्चों का स्वागत किया और फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की। इस खबर के बाद लोग सोच में पड़ गए। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल जवाब किए जा रहे हैं। लोग इन बच्चों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
शादी के 4 महीने बाद ही माता- पिता बनें नयनतारा और विग्नेश शिवन
बता दें कि साउथ के मशहूर सितारे Nayanthara और Vignesh Shivan इस साल 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे। इन दोनों की शादी खूब सुर्खियों में रही थी। वहीं अब शादी के 4 महीने बाद ये दोनों जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनें। इस बात की जानकारी नयनतारा और विग्नेश ने जैसे ही फैंस को दी तो सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई। इस खबर के बाद से लोगों के मन में नयनतारा और विग्नेश के बच्चों (Nayanthara Vignesh Twins Baby) को लेकर कई सवाल तैरने लगे। यहां तक कि ट्विटर पर भी जंग छिड़ गई।
अब सरकार करेगी इस बात की जांच
अब इन सबके बीच तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा है कि ‘हम लोग इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों को लेकर सरोगेसी के नियमों का पालन किया गया था या फिर नहीं।’ जानकारी के मुताबिक हेल्थ मिनिस्टर इस मामले में पूछताछ करेंगे। यह बड़ा मुद्दा है। जहां नयनतारा और विग्नेश (Nayanthara Vignesh Twins Baby) के लिए कहा जा रहा है कि वो सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं, लेकिन कपल ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। विग्नेश ने 9 अक्टूबर की रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जुड़वां बच्चों के पिता बनने की खुशखबरी दी थी।
Read Also:- फिल्म ‘Chhello Show’ के 15 साल के एक्टर का निधन, खून की तीन उल्टियां की और तोड़ दिया दम