Haddi के सेट से वायरल हुआ Nawazuddin Siddiqui का लुक, फैंस के उड़े होश

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते है । नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन एक्टर्स में से एक है जिनकी एक्टिंग काफी रियल लगती है । नवाजुद्दीन की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है ।
इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने फैंस के लिए बिल्कुल अलग हटके फिल्म लेकर आए है । नवाजुद्दीन ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया। इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।
लुक की बात करें तो एक्टर हरी रंग की साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने आंखों में काजल, माथे पर बिंदी और होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है। उनका नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । फैंस उनके इस लुक को देखकर हैरान है ।

नवाज की आने वाली फिल्म का नाम ‘हड्डी’ है । नवाजुद्दीन ने फिल्म हड्डी के सेट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपना अनुभव भी बताया है।
एक्टर ने फिल्म के सेट से इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, हड्डी की शूटिंग का अनुभव ले रहा हूं। फोटो में नवाजुद्दीन अन्य ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में 80 से ज्यादा ट्रांसजेंडर महिलाएं काम कर रही हैं।