भरतपुर में दिखा कुदरत का करिश्मा, 26 उंगलियों वाली अनूठी बच्ची ने लिया जन्म

Share

Rajasthan: भरतपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां जन्मी एक बच्ची के सभी हांथ-पैरों में 5 से ज्यादा उंगलियां है। बता दें कि इस बच्ची की कुल 26 उंगलियां हैं। इस अनूठी बच्ची के दोनों हांथों में 7-7 तो वहीं दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। खास बात यह है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के बच्चे काफी कम होते हैं। यह बच्ची इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर

यह अनूठा मामला भरतपुर जिले की कांमा इलाके से सामने आया है। जहां बीती देर रात 3.40 बजे कांमा के सीएचसी में एक प्रसूता सरजू ने इस अनूठी बच्ची को जन्म दिया है। 26 उंगलियां वाली इस अनूठी बच्चों के जन्म को लेकर परिवार भी काफी हैरान हो गया। वहीं अस्पताल में भी इस बच्ची को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। यह बच्ची और उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता गोपाल भट्टाचार्य सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। गोपाल अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। तभी उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

बच्ची को देख हैरत में पड़ गए डॉक्टर और नर्स

सरजू देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके पति गोपाल ने कांमा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार तड़के 3:40 पर सरजू ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद डॉक्टर और नर्स ने भी बच्ची को देखा तो हैरत में पड़ गए। उन्होंने देखा कि बच्ची दूसरों की अपेक्षा अधिक उंगलियां वाली है। इस दौरान नर्स ने बच्चों की उंगलियां गिनी तो, उसके दोनों हाथों में 7-7 उंगलियां है और दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। जिनकी कुल संख्या 26 है। ऐसी बच्ची को देखकर डिलीवरी करने वाले नर्स और डॉक्टर भी आश्चर्य चकित हो गए।

इस तरह के केस को कहते है ‘पॉलीडैक्टली’

हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि सरजू ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके हाथ और पैरों में अतिरिक्त उंगलियां है। इस तरह के केस को ‘पॉलीडैक्टली’ कहा जाता है। इस तरह के मामले बहुत कम होते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले जेनेटिक विसंगति के कारण होते हैं। खास बात यह है कि बच्ची और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची में ना तो किसी प्रकार का साइड इफेक्ट है, न हीं किसी प्रकार से विकलांग है। इस अनूठी बच्ची के जन्म के बाद कई लोग उसे देखने अस्पताल पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: दहेजलोभियों ने दो नवविवाहितों की पीट-पीटकर की हत्या, कार और 11 लाख की थी डिमांड

अन्य खबरें