राहुल गांधी की तारीफ में इस महिला नेत्री ने पढ़े कसीदे, जानें

Share

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। महबूबा ने पार्टी हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन किया। राहुल गांधी की सराहना करते हुए PDP चीफ ने कहा कि जम्हूरी निजाम, सेक्युलरिज्म और देश को बांटने की कोशिश करने वालों के खिलाफ अकेला यही शख्स आवाज उठा रहा है। महबूबा ने साथ ही आशंका जाहिर की कि सरकार कोविड का बहाना बनाकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने की कोशिश कर सकती है।

महबूबा ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर सेक्युलरिज्म में सब से ज्यादा यकीन रखता है, इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि जो शख्स देश की जम्हूरियत, सेक्युलरिज्म, और गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने की कोशीश कर रहा है, उसके साथ खड़ा हुआ जाए। मुल्क को बांटने की जो कोशिश हो रही है उसका सबसे ज्यादा खामियाजा जम्मू-कश्मीर के लोगों को भुगतना पड़ेगा।’ महबूबा ने साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि सरकार आतंकवाद या कोविड का बहाना बनाकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने की कोशिश करे।

महबूबा ने जम्मू में हुए एनकाउंटर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में मिलिटेंसी का सफाया हो गया है, लेकिन आज जम्मू में मिलिटेंसी बढ़ रही और यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। तालिबान की तरफ से अफगानिस्तान की यूनिवर्सिटीज में लड़कियों की पढ़ाई पर बैन लगाने के फैसले पर उन्होंने एक क़ुरान की आयत का हवाला देते हुए कह कि इल्म हासिल करना सबका अधिकार है। उन्होंने कहा कि तालिबान के फैसले की हम कड़े शब्दों मे निंदा करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *