भारत को मिली संयुक्त राष्ट्र परिषद की अध्यक्षता, पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग

नई दिल्ली: भारत को संयुक्त राष्ट्र परिषद में अध्यक्षता मिल गई है। जिसके बाद रूस ने भारत को (यूएनएससी) की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी है और कहा है वो भारत के एजेंडा से ‘काफी प्रभावित’ है।
रूस ने कहा कि भारत आतंकवाद-रोधी, अमन-शांति और समुद्री सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर ध्यान देता है।
भारत में रूसी राजदूत निकोल कुदाशेव ने ट्वीट कर कहा है, “यूएनएससी की अध्यक्षता मिलने पर भारत को बधाई! हम वाक़ई में भारत के एजेंडा से काफी प्रभावित हैं क्योंकि वो आतंकवाद-रोधी, शांति और समुद्री सुरक्षा के मुद्दे उठाता है।”
रूसी राजदूत ने आगे लिखा, “हम प्रभावी और कामयाब कार्य की उम्मीद करते हैं। साथ ही भारत के लिए सफलता की कामना करते हैं।”
इसके अलावा फ़्रांस ने भी भारत को यूनएससी की अध्यक्षता मिलने पर ख़ुशी जताई है।
फ़्रांस ने कहा कि वो भारत के साथ मिलकर और एकजुट होकर आंतकवाद-रोधी, शांति बहाली और समुद्री सुरक्षा जैसे रणनीतिक मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत में फ़्रांसीसी राजदूत इमैनुअल लेनैन ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “बहुत ख़ुशी है कि फ़्रांस के बाद यूएनएससी की अध्यक्षता भारत को मिल रही है।”
उन्होने लिखा, ”हम भारत के साथ मिलकर मौजूदा संकट का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं और नियम अनुसार चलने वाली बहुपक्षीय व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
भारत को UNSC अध्यक्षता अगस्त महीने के लिए मिली है।
वहीं पाकिस्तान इस पर भारत को नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी याद दिला रहा है।
पाकिस्तान की ओर से बयान में कहा गया है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने के बाद वैश्विक निकाय को नियंत्रित करने वाले नियमों और मानदंडों का पालन करेगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर पर भी प्रस्तावों को लागू करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने एक बयान में कहा, भारत अगस्त महीने के लिए अध्यक्षता पद संभाल रहा है। हम पड़ोसी देश को जम्मू-कश्मीर पर यूएनएससी प्रस्तावों को लागू करने के क़ानूनी दायित्व की याद दिलाना चाहेंगे।
दरअसल, यूएनएससीकी अध्यक्षता प्रत्येक सदस्य देश को बारी-बारी कर के एक महीने के लिए उनके अंग्रेजी नामों के अक्षरों के क्रम के अनुसार दी जाती है।