India-Central Asia Summit: भारत-मध्य एशिया का पहला शिखर सम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअली मेजबानी

PM Modi

India-Central Asia Summit

Share

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी गुरुवार को वर्चुअल माध्‍यम से पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस मुख्य सम्मेलन में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति भाग लेंगे।

आपको बता दें कि इस भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (India-Central Asia Summit) के दौरान इसमें भाग लेने वाले नेता क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के साथ संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के कदमों पर विचार-विमर्श करेंगे और इसके साथ ही इसे लेकर अपने विचार साझा करेंगे।

मालूम हो कि इस शिखर सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपति जो कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोटाएव, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डिमोहम्मद और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सादिर जापारोव के नाम शामिल हैं।