राष्ट्रीय

हिंदी भाषा के खिलाफ अफवाहों पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

हिंदी हमारी मातृ भाषा है और आज का दिन इसलिए भी  बहुत खास है क्योंकि आज हिंदी दिवस भी है।आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री ने कहा कि हिंदी भाषा में कोई प्रतिस्पर्धा जैसी बात नहीं है। इसी कड़ी में उन्होंने  बड़े ही गर्व  भरे लहजे में कहा कि हिंदी सभी भाषाओं कि मित्र है। आपको  बता दें अमित शाह  ने ये बात अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में बोली है।

शाह ने की बड़ी टिप्पड़ी

शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दक्षिण भारत के राज्यों में  भाषा को लेकर काफी संघर्ष चल रहा है। भाजपा पर ये भी आरोप लगता है कि वो सत्ता में होते हुऐ गैर हिंदी भाषा वाले राज्यों पर हिंदी थोपने का आरोप है।

PM Modi ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि हिंदी की सादगी, सरलता, सहजता और संवेदनशीलता लोगों को आकर्षित करती है। इतना ही  नहींपीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “हिंदी ने दुनिया भर में भारत के लिए विशेष सम्मान लाया है। इसकी सादगी, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है। हिंदी दिवस पर, मैं उन सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अथक योगदान दिया है।”

Related Articles

Back to top button