MP: ‘शिवराज और नरोत्तम पाकिस्तान के गाने सुनते हैं’, भारतीय गाने सुनते तो यह आरोप नहीं लगाते’- सुरजेवाला

Share

MP News: मध्यप्रदेश में चुनावी मौसम के चलते सियासी पारा हाई है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के थीम सॉन्ग पर सवाल उठाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। सोमवार को रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने फिल्म लगान और धड़कन से एक से बोल और दूसरे से थीम सॉन्ग लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पाकिस्तान के गाने और फिल्म देखते है। इसलिए इनको कांग्रेस का चलो चलो … सॉन्ग पाकिस्तानी लग रहा है। यदि वह भारतीय फिल्म देखते तो वह यह आरोप नहीं लगाते।

सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान भाजपा और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के सॉन्ग को सीधे अपने गाने में कॉपी किया है। हमने किसी पर आरोप नहीं लगाए। सुरजेवाला ने कहा कि हमने पाकिस्तान के गाने से नहीं हमने भारतीय गाने से आइडिया लिया है। यदि आपको दोनों का मिलाना है तो आप गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पाकिस्तानी गाना ले लीजिए। हम आपको  भारतीय फिल्मों के गाने उपलब्ध करा देंगे। हम तो पाकिस्तानी गाने सुनते नहीं है इसलिए इसकी जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, चला 1 घंटे तक हंगामा