यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर से वापस भेजने को लेकर निकाली मशाल रैली

MP News

MP News

Share

MP News: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सागौर में यूनियन कार्बाइड के विरोध में मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। मशाल यात्रा सागौर में स्थित सूरज कुंड से मुख्य मार्ग से शुरू हुई, युवा मशाल हाथों में लेकर यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रामकी कंपनी में न जलाए।

जहरीला कचरा पीथमपुर में न जलाया जाएं। जो यूनियन कार्बाइड का कचरा 1984 से आज तक आम लोग का स्वास्थ खराब कर रहा था। इसी कारण जहरीले कचरे को नष्ट करने के लिए पीथमपुर की जगह कही और ले जाया जाए। वही इस मशाल यात्रा में दो बालिकाएं भारत माता की वेश भूषा में चल रही थी, रैली में 5 ट्रैक्टरों पर देशभक्ति के गीत के साथ हाथों में मशाल थामें चल रहे थे। लगभग 3 किलोमीटर लंबी यह यात्रा सूरज कुंड से सागौर के शीतला माता मन्दिर प्रांगण में भारत माता की आरती के पश्चात संपन्न हुई।

भारी पुलिस बल भी तैनात

रैली में आयोजक युवा सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी, धीरेंद्र रघुवंशी, पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, इंटक, श्रमिक संगठन, आदि शामिल रहे।  रैली में प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा।

पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष हेमंत हिरोले ने बताया कि कचरा निष्पादन को लेकर विरोध में यह मशाल यात्रा निकली जा रही है, वही हमें जानकारी मिली है कि कलेक्टर महोदय द्वारा पीथमपुर बचाओ समिति के द्वारा कचरे को जला कर टेस्टिंग करके जांच रिपोर्ट पेश करने की बात कही गई, लेकिन यह बात गलत है। भोपाल के कचरे की सैंपलिंग कर उसकी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग की गई है। लेकिन हम यह बिल्कुल नहीं चाहते कि कचरे से भरे कंटेनरों को यहां खोला भी जाए, वह जैसे आए है वैसे ही ग्राम कोरिडोर बना करके कंटेनरों को वापस भेजा जाए।

यह भी पढ़ें : जहरीले पशु आहार से 21 भैंसों की मौत, 31 भैंस बीमार, धड़ल्ले से हो रहा नकली पशु आहार सप्लाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप