Madhya Pradesh

MP News: यात्रियों के साथ ट्रेन में बैठे सांसद केपी यादव, डबल इंजन की सरकार के गिनाए फायदे

शिवपुरी: गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव ने सोमवार को शिवपुरी से ग्वालियर से भोपाल के लिए जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर के यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कोलारस में इस ट्रेन के स्टॉपेज का शुभारंभ किया। अब कोलारस वासियों की मांग ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर पटाक्षेप हो गया है।

गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

सोमवार को कोलारस पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव और कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गाड़ी के ड्राइवर और स्टाफ को माला पहनाकर स्वागत किया और हरी झंडी दिखाते हुए गाड़ी को रवाना किया।

संसद ने बताएं डबल इंजन की सरकार के फायदे

इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विकास की पटरी पर तेज गति से दौड़ रही है। हम क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। साथ ही इन ट्रेनों के अलावा और भी जो आवश्यक रेलवे की सुविधाएं क्षेत्र के लिए हैं, उनके लिए भी प्रयासरत हूं। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बोलते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव को ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब की मांग पर सांसद के पी यादव जी क्षेत्र को यह सौगात दी है।

ये भी पढ़े: चौराहे पर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button