MP News: इंदौर में सब रजिस्ट्रार ने खुद को मारी गोली, जांच कर रही पुलिस  

मृतक राहुल

मृतक राहुल

Share

MP News: इंदौर विजय नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम 5:30 बजे के लगभग बीसीएम हाइट्स स्थित 7 फ्लोर पर अचानक एक फ्लैट में गोली चलने की आवाज आई। जिसके बाद रहवासियों द्वारा तुरंत थाने पर सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सातवें फ्लोर के एक फ्लैट के अंदर 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही फ्लैट में मौजूद परिवार वालों से पुलिस आगे की जानकारी ले रही है।

विजय नगर पुलिस के अनुसार बीसीएम हाइट्स स्थित सातवें फ्लोर पर राहुल सिंह नामक व्यक्ति ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर मौजूद स्टोर रूम में राहुल के हाथ में बंदूक दिखाई दी। वहीं पूरे स्टोर रूम में खून फैला हुआ था। राहुल का परिवार फ्लैट में मौजूद नहीं था। बता दें, राहुल खंडवा में सब रजिस्ट्रार के पद पर आसीन थे। लेकिन उन्होंने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की, पुलिस द्वारा परिवार के इस मामले में बयान लिए जा रहे हैं। वहीं बंदूक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

रिपोर्ट- हिन्दी ख़बर डेस्क

ये भी पढ़े:Mangal Dhillon Passed Away: अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग