
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री जब छिंदवाड़ा आए थे तो एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीका लगाकर आरती उतारकर शास्त्री का स्वागत किया था। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनको घेरते हुए कहा कि आरएसएस के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस नेता को शोभा नहीं देता। इस ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसते हुए कमलनाथ को सुविधा भोगी हिंदू बताया।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अलग-अलग ट्वीट में कहा कि आसाराम बापू भी प्लेन से ही छिंदवाड़ा गए थे। मुसलमानों के ऊपर “बुलडोज़र” चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के “संविधान” की धज्जियां उड़ाने वाले “भाजपा” के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता, आज गांधी की “आत्मा” रो रही होगी और पंडित नेहरू और भगत सिंह तड़प रहे होंगे, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खरगे जी सब खामोश है। उन्होंने यह ट्वीट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया।
अमित शाह का ट्वीट
आचार्य प्रमोद कृष्णन के ट्वीट पर गृह मंत्री ने कहा कि अब कमलनाथ को हिंदुओं की ताकत पता चल गई है,ये सुविधा भोगी और चुनावी हिंदू हैं,ये राष्ट्र के लिए काम नहीं करते खुद के लिए काम करते हैं। इनके मुंह से ब्रज मण्डल यात्रा को लेकर कुछ नहीं निकला।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल