Madhya Pradesh

MP: भोपाल में करोड़ों की बीयर पर चला बुलडोजर, जानें एक्शन की वजह

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार को आबकारी विभाग ने साढ़े छह हजार से अधिक बीयर पेटियों में भरी 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की बीयर को नष्ट कर दिया। यह उत्पादन के छह महीने से अधिक बीतने के कारण एक्सपायरी हो गई थी। इस दौरान करीब 53 हजार बल्क लीटर बीयर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि सुबह 11 बजे से बीयर बोतलों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जो शाम तक चली।

इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। उन्होंने बताया कि छह महीने से अधिक पुरानी होने पर बीयर एक्सपायरी हो जाती है। ऐसा में इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। किंगफिशर , बीरा, गोल्ड बर्ग, आदि ब्रांड की बीयर पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके पहले 3 सितम्बर को डेढ़ करोड़ की शराब नष्ट की गई थी।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, चला 1 घंटे तक हंगामा

Related Articles

Back to top button