MP Board Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, मामले में FIR दर्ज

मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड एग्जाम 2023 चल रहे हैं। ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर पेपर लीक मामलों की खबर आ रही है। दरअसल, 1 मार्च से शुरू हुए इन परीक्षाओं में पहले कक्षा 10वीं का हिंदी इंग्लिश का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद 15 मार्च को हुआ कक्षा 12वीं बायोलॉजी का पेपर भी टेलीग्राम पर वायरल बताया जा रहा था। जिसके बाद शिक्षा मंडल द्वारा एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें कि इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वार 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसके द्वारा इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
दरअसल, कल यानि 15 मार्च को टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं को पेपर लीक हुआ था। वायरल हो रहे पेपर को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में इन दिनों विभिन्न परीक्षाएं चल रही हैं और पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने शून्य काल के दौरान कहा कि इस पर सरकार को कुछ एक्शन लेना चाहिए। पेपर लीक करने वालों या कराने वालों के खिलाफ भी FIR दर्ज होनी चाहिए।
मंडल द्वारा यह भी कहा गया है कि पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने और संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेश पहले ही 4 मार्च को पुलिस उपायुक्त के पास एफआईआर दर्ज करा दी गई थी।