Madhya Pradesh

MP Board 10th-12th Results 2022: कल जारी होंगे MPBSE के परिणाम, जानें पूरी डिटेल्स

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है। एमपी बोर्ड (MPBSE) ने जानकारी दी है कि नतीजे 29 अप्रैल, 2022 को दोपहर एक बजे जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर देख सकेंगे।

बोर्ड ने रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट की लिस्ट जारी की है जिसके माध्यम से छात्र अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब (MP Board 10th, 12th Exam 2022) 18 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, MP ने किया ट्वीट

एमपी बोर्ड के रिजल्ट्स की तारीख की घोषणा करते हुए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, MP ने ट्वीट किया है, ” 29 अप्रैल 2022 को, दोपहर 1.00 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट किया जाएगा घोषित।” मंडल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

MP Board 10th, 12th Board Result 2022 ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  • छात्र सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर विजिट करें।
  • फिर वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
  • उसके बाद पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें।
  • अब आपका रिजल्ट पेज पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं में 9,14,079 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जबकि इसमें पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था। इसके अलावा, बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के लिए पिछले साल 6,60,682 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। पास पर्सेंटेज 100 फीसदी रहा था।

यह भी पढ़ें: MP Board 2022 के Result  जानने का  बहुत आसान तरीका

Related Articles

Back to top button