MP Election: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नकुलनाथ को पोलिंग बूथ में घुसने से रोका

MP Election: मध्य प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना के साथ बुधनी में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने कहा, हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है, मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी वोट डाला। मतदान होने के चलते प्रदेश में आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
इस बीच एक ख़बर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में सांसद नकुलनाथ को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी नेता विजय पांडे ने प्रवेश नहीं करने दिया। दरअसल उनका कहना था कि वह बाहरी हैं और उनका भूत संसार विधानसभा में है। वे अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में बेवजह प्रवेश नहीं कर सकते। हालांकि, इस दौरान सांसद नकुलनाथ के साथ मौजूद कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इसका विरोध किया। आपको बता दें कि सांसद नकुलनाथ सुबह शिकारपुर में वोटिंग के बाद छिंदवाड़ा शहर में विभिन्न मतदान केंद्र में भ्रमण कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Election Live Update: जिले-22, सीटें-70