मित्शी इंडिया के CFO ने दिया इस्तीफा, स्कूल की कॉपी पर हाथ से लिखा रेजिग्नेशन लेटर

Share

क्या आपने कभी सोचा था कि आज के डिजिटल युग में भी कोई CFO अपना इस्तीफा हाथ से लिखकर देगा? यह सुनने में शायद अजीब लगे, लेकिन मित्सी इंडिया के सीएफओ रिंकू पटेल ने हाथ से लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। यह इस्तीफा फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

रिंकू ने नोटबुक से पेपर निकालकर इस्तीफा लिखा है। CFO रिंकू पटेल ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अपना पद तत्काल छोड़ दिया है।

इस्तीफे में लिखी ये बात

उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि “सम्मान के साथ, मैं आपको सूचित करता हूं कि मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से सीएफओ की नौकरी से दे रहा हूं। इस कंपनी के साथ करने का मेरा अनुभाव काफी अच्छा रहा है। ” एक एक्स यूजर सोशल मीडिया पर लिखा कि… तो, मित्शी इंडिया लिमिटेड के सीएफओ ने एक नोट बुक पर लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे उनका बच्चा इस्तेमाल कर रहा है.. उन्होंने इसे प्रिंट होने का भी इंतजार नहीं किया।”

कंपनी ने स्वीकार किया इस्तीफा

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि पटेल का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर एक प्रतिस्थापन खोजने का प्रयास जारी है।

 क्या है कंपनी व्यवसाय?

मित्शी इंडिया, पहले डेरा पेंट्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के नाम से पेंट बनाती थी। यह कंपनी पेपर, प्लास्टिक, हार्डवेयर और मेटल उत्पादों के अलावा होलसेल फल और सब्जियां भी बनाती है। कंपनी बीएसई पर सूचीबद्ध है। इसके अतिरिक्त, कंपनी का बाजार कैप 20.22 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: सोना-चांदी में इस हफ्ते रही तेजी, सोना 63 हजार और चांदी 75 हजार के करीब पहुंची