Mister Mummy Movie Review: हंसते-हंसते लोट पोट कर देगी पापा के ‘प्रेग्नेंट’ होने की कहानी

18 नवंबर शुक्रवार को एक कॉमेडी मूवी रिलीज हुई है । इस फिल्म का नाम है मिस्टर मम्मी। मिस्टर मम्मी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा मुख्य किरदार निभा रहे है । मिस्टर मम्मी एक जबरदस्त कॉमेडी मूवी है । इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है ।
पहले ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 18 नवंबर को रिलीज किया है । बात करें इस फिल्म की कहानी तो एक कपल जो बचपन से एक दूसरे प्यार करते हैं, वह शादी के बंधन में बंधने के बाद ख़ुशी ख़ुशी अपने परिवार को आगे बढ़ाने का सोचते हैं । पत्नी यानि कि जेनेलिया प्रेग्नेंट हो जाती है। लेकिन इनकी लाइफ में तब सियापा फैलता है । जब पति यानि कि रितेश देशमुख भी प्रेग्नेंट हो जाता है।
महेश मांजरेकर इस फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभा रहे है । महेश इस किरदार में काफी ज्यादा फनी दिखाई दे रहे है । फिल्म में दिखाया गया है कि जब एक मर्द प्रेग्नेंट होता है तो किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है । साथ ही ये भी दिखाया गया है कि जब एक मर्द प्रेग्नेंट होता है तो ये कितना फनी होता है ।
ये फिल्म वाकई मजेदार है । इतने टाइम के बाद इस तरह की कॉमेडी मूवी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस पूरी फिल्म की कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म थिएटर में जाकर जरूर देखनी चाहिए