
मानसून के चलते भारी बारिश से पहाड़ों से लेकर मैदान तक खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियां दरकने लगी है। जिससे हिल बाईपास मार्ग लैंडस्लाइड होने के कारण पूरी तरह बाधित हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों के घर जाने वाले रास्ते की सड़क भी बैठ गई है। जिस कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। जिलाधिकारी ने लैंडस्लाइड को लेकर कहा-‘खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता’
ये है पूरा मामला
हरिद्वार स्थिति शिवालिक पर्वत की पहाड़ी पर लगातार हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो रहा है। जिससे ब्रह्मपुरी और अपर रोड मार्केट पर खतरा बना हुआ है। आपको बता दें कि हिल बाईपास पर रह रहे स्थानीय लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही कुछ जगह सड़क बैठ जाने के कारण हिल बाईपास मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया
हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है हिल बाईपास वाला जो क्षेत्र है, उसमें ऊपर की तरफ मनसा देवी के जो पहाड़ है। उसमें काफी दरारें है और लैंडस्लाइड काफी ज्यादा हो रहा है। उसी की वजह से हिल बाईपास वाली जो सड़क डैमेज हो गई है। कहीं ना कहीं जो लैंडस्लाइड हो रहा है उसका असर नीचे मार्केट में भी देखा जा सकता है। जिसके ट्रीटमेंट की आवश्यकता है। पूर्व में भी दो बार सर्वे हुआ है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है साथ ही जिलाधिकारी खुद ही इस बात को कबूल रहे है की खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन जब तक मनसा देवी की पहाड़ी का सर्वे नहीं हो जाता। उसमें किस ट्रीटमेंट की आवश्यकता है वो सब सर्वे के बाद ही किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Mussoorie: कपड़ा उधार न मिलने पर दुकानदार पर चाकू से हमला, 2 युवक गिरफ्तार