
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर से आपने मन की बात के कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) में देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मालूम हो कि पीएम मोदी इस महीने की 30 तारीख को सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करने के बाद इस कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ यह इस साल का पहला एपिसोड होगा।
जानकारी के मुताबिक मासिक रेडियो कार्यक्रम (PM Modi Mann Ki Baat Program) का यह 85वां एपिसोड होगा। इस बीच पीएम मोदी ने देश के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं और विषयों को MyGov ओपन फोरम या नमो एप पर साझा कर सकते है।
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर डायल करके भी अपने संदेशों को हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते है। इस बीच, फोन लाइनें इस महीने की 28 तारीख तक खुली रहेंगी। साथ ही आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर भी सीधे सुझाव दें सकते है। जिसके बाद पीएम मोदी देश की जनता द्वारा भेजे गए सभी संदेशों पर अपने विचार साझा करेंगे।