दिल्ली चुनाव के नतीजों का आने वाले प. बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Targets Congress : 

दिल्ली चुनाव के नतीजों का आने वाले प. बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा: ममत बनर्जी

Share

Mamata Banerjee Targets Congress : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सोमवार को विधानसभा में अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव के नतीजों का अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने का विश्वास जताया।

विधानसभा बजट सत्र से पहले एक आंतरिक बैठक के दौरान ममता ने तृणमूल विधायकों से कहा, “हम अपने दम पर दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। कांग्रेस के पास यहां कुछ भी नहीं है। हम अपने दम पर जीत हासिल करेंगे.”

बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अकेली टीएमसी काफी

सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि अगले साल तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल में भाजपा का मुकाबला करने के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस ही काफी है। ममता ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस का कोई खास अस्तित्व नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस की मदद नहीं की और कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की मदद नहीं की।

आप और कांग्रेस साथ होते तो नजीते अलग होते

सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने यह भी माना कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ते, तो नतीजे अलग हो सकते थे। नादिया जिले के एक टीएमसी विधायक ने कहा, “कांग्रेस को लगभग 5 प्रतिशत वोट मिलने से नतीजों पर फर्क पड़ा। अगर कांग्रेस थोड़ा लचीलापन दिखाती और आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी समझौता कर लेती, तो नतीजे अलग होते।”

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने बच्चों को दी खास सलाह, कहा- किताबी किड़ा न बने और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें